
देसी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के डांस के दीवानों की कमी नहीं है। उनका गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है। इन दिनों सपना चौधरी के गाने ‘लव यू गोरी रे’ की धूम मची हुई है। सोशल मीडिया पर भी यह गाना ट्रेंड में हैं। इसके अलावा ही हाल ही में सपना चौधरी ने भी एक वीडियो साझा की है, जिसमें वह चलती कार में इस गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि सपना की कार के आगे चल रहे ट्रक में सवार महिलाएं भी सपना चौधरी को देख डांस करने लगीं।

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने डांस वीडियोज और स्टाइलिश फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं। एक बार फिर सपना चौधरी ने एक कमाल का वीडियो शेयर किया है, जो आपका दिन बना देगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी कार की फ्रंट सीट पर सवार हैं और गाना चल रहा है ‘लव यू गोरी रे…’। कार में बैठे-बैठे ही सपना चौधरी इस गाने पर डांस करना शुरू कर देती हैं।विज्ञापन

सपना चौधरी का नया गाना लव यू गोरी रे रिलीज
मीडियावीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी की कार के आगे एक मिनी ट्रक चल रहा है। इसमें कई महिलाएं भी सवार हैं। सपना चौधरी को डांस करते देख महिलाओं ने भी डांस करना शुरू कर दिया। वीडियो काफी दिलचस्प है। इसमें देखा जा सकता है कि ट्रक में सवार महिलाएं डांस के मामले में सपना चौधरी को पूरी टक्कर दे रही हैं। महिलाओं का डांस देख सपना चौधरी भी बेहद खुश हैं। उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘खुश थे,खुश हैं और खुश रहेंगे गुमान से कहते है, देसी थे, देसी हैं और देसी रहेंगे शान से कहते है! गाने को भरपूर प्यार देने के लिए शुक्रिया। इसके साथ सपना चौधरी ने हार्ट इमोजी भी बनाया है।

फाइल फोटोसपना चौधरी के इस वीडियो को काफी प्यार मिल रहा है। हर कोई सपना और ट्रक में सवार महिलाओं का उत्साह देखकर खुश है। एक यूजर ने लिखा, ‘म्हारा हरियाणा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दीवाने है सपना जी आपके ये सब कुछ भी कर सकते है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘आपको देखकर वे बेहद खुश हैं।’