सुल्तानपुर/नगर पालिका के सौरमऊ स्थित कान्हा गौशाला से दबंगों ने चाकू की नोक वहाँ रह रहे गौ सेवक राजेश यादव के गले पर रखकर गाय को छुड़ाकर ले गए ,गौ सेवक राजेश यादव के मुताबिक चार लोग जो कि दूसरे समुदाय के हैं कान्हा गौशाला में जबरन घुस गए और गौ सेवक राजेश यादव की पहले पिटाई की फिर उसके गले पर चाकू रखकर उसे डरा ढंकरगाय को जबरन ले गए जब इस बात की जानकारी वहाँ कार्य कर रही बृज रानी गौ समिति को हुई तो उनके कान खड़े हो गए, आनन फानन में उन्होंने 112 पर कॉल किया!क्योंकि ये गौशाला नगरपालिका के अधीन है इसलिए ये मामला बडा है इस संबंध में जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा मामला बहुत ज्यादा संगीन है कल दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी, उधर बृज रानी गौ समिति का कहना है किसी कीमत पर दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा!राष्ट्रीय गौ रक्षा समिति के जिला प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह के कहना है जो हुआ बहुत गलत हुआ ये तो सीधे प्रशासनिक तंत्र हमला है अगर कल नगर पालिका प्राथमिकी नहीं दर्ज कराती है तो राष्ट्रीय गौ रक्षा समिति और बृज रानी गौ समिति इस पर अपना निर्णय लेगी, इस मामले पर बृज गौ रक्षा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी धनंजय मुखर्जी, महादेव, बृज रानी गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष अंकित ,मोनू, गोपाल जी ने तीखी प्रतिक्रिया ब्यक्त की है।