[ad_1]

फोटो सौ. (रॉयटर्स)
चीन ने भारतीय सीमा (Indian Border) के पास तिब्बत (Tibet) के ल्हासा और नयींगशी शहरों को जोड़ने के लिए रेल पटरी बिछाने का काम पूरा कर लिया है. इस रेलमार्ग से चेंगदु और ल्हासा के बीच यात्रा में लगने वाला समय 48 घंटे से घट कर 13 घंटे रह गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 31, 2020, 9:26 PM IST

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस का सोर्स जानने में रुकावट डाल रहा चीन, वैज्ञानिकों की हो रही निगरानीतिब्बत की राजधानी ल्हासा और पूर्वी तिब्बत में स्थित नयींगशी को जोड़ने वाले इस रेल मार्ग का निर्माण कार्य 2014 में शुरू हुआ था. रेल मार्ग का 90 प्रतिशत हिस्सा समुद्र तल से 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर है.
[ad_2]
Source link