सुल्तानपुर कोतवाली लम्भुआ क्षेत्र के अंतर्गत भदैया ग्राम सभा में शुक्रवार की रात में पिछे से घर में घुसे चोर एक लाख रुपए नगद , जेवर समेत करीब लाखो का सामान लेकर चंपत हो गए। गर्मी के मौसम मे छत पर सो रहे परिजन शनिवार की सुबह घर में बिखरा सामान देखकर दंग रह गए। उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली लम्भुआ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की शुक्रवार की देर रात को वह घर पर भोजन करने के बाद परिजनो ने रात में बिजली न होने के चलते परिवार के सदस्य कमरे में ताला बंद कर छत पर सोने चले गए। देर रात चोर पिछे के रास्ते मकान में दाखिल हो गए। कमरे की कुंडी तोड़ कर चोर अंदर घुस गए और घर में रखे। आलमारी और बक्सा में रख्खे एक लाख रुपए नगद घर में चल रहे काम मजदूरो को देने के लिए रक्खा गया था और जेवरात व किमती समान लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने अलमारी वा बक्सा की कुंडी तोड़कर एक लाख रुपये नगद और लगभग एक लाख कीमत के सोने, चांदी के जेवरात समेत ले गए हैं। जाते समय चोरों ने घर का सारा सामान इधर-उधर बिखेर दिया है। छत पर सोए परिवार के लोग सुबह उठे और जब नीचे का नजारा देखा तो घर का सामान बिखरा होने पर जानकारी हुई।तब परिजनों ने पुलिस को चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने तहरीर में कहा है। कि घर में रखे बक्से मे एक लाख रुपये नगद,मंगल सुत्र,कान का टप एक पांव जेब,अंगूठी,चोर चुरा ले गए हैं।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है। आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ की जा रही है