सुलतानपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0 बी0 सिंह ने जनपद के समस्त वृद्धावस्था पेंशनरों को सूचित किया है कि भविष्य में पेंशन राशि का भुगतान आधार बेस्ड (Adhar Based Payment) किया जाना है, ऑनलाइन आधार प्रमाणीकरण नहीं होने से पेंशन की आगामी किश्त का भुगतान सम्भव नहंी हो सकेगा, जिस हेतु वृद्धावस्था पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण (आथण्टीकेशन) अनिवार्य रूप से कराया जाना है। आधार प्रमाणीकरण हेतु पेंशन के पोर्टल पर लिंक उपलब्ध करा दिया गया हैं।
Home Uttar Pradesh Sultanpur जनपद के समस्त वृद्धावस्था पेंशनर अनिवार्य रूप से करायें अपना आधार प्रमाणीकरण...