सुलतानपुर 12 जून/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी ने अवगत कराया कि रविवार को जनपद के सभी 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें गरीब जनता के हितों का ध्यान रखा गया। स्वास्थ्य सेवाओं में इलाज, जांच, कोविड स्क्रीनिंग जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा।
उन्होंने बताया कि मेले में 82 चिकित्साक, 402 पैरामेडिक स्टॉफ ने सहयोग दिया। इस मेले में 1526 लाभार्थी ने पंजीकृत कराया, जिसमें 611 पुरुष, 723 महिला और 192 बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। 501 की कॉविड स्क्रीनिंग की गई तथा 107 आरटीपीसीआर किया गया। यह मेला बहुत सफल रहा इससे आम जनमानस को लाभ प्राप्त हुआ।
Like this:
Like Loading...