जयसिंहपुर थाना क्षेत्र से गायब हुई थी किशोरी,तीसरे दिन परिजनों का मुकदमा दोस्तपुर पुलिस ने किया दर्ज
(सुल्तानपुर)दोस्तपुर से कूरेभार के लिए बस से निकली किशोरी बीच रास्ते गायब हो गई।फुटेज के आधार पर परेशान परिजनों जैसिंगपुर पुलिस को तहरीर दी लेकिन वहां से उन्हें एक अपराधी की तरह सुलूक कर भगा दिया गया । मजबूरी में परिजन खुद ही किशोरी को ढूंढने में लगे। फेसबुक, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए उक्त गायब किशोरी को ढूंढ रहे हैं। जबकि किशोरी के परिजनों को फुटबॉल की तरह कभी दोस्तपुर तो कभी जयसिंहपुर यहां तक कि उसके ननिहाल क्षेत्र कूरेभार थाने भी भेजा जा रहा है ।पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने कहा कि मामले में जानकारी की जाएगी ।वही आईजी रेंज अयोध्या ने कहा कि यदि पीड़ित परिजन एप्लीकेशन मुझे दें तो मैं इस मामले में दखल करूंगा।वहीं एसपी पीआरओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जाएगा।खबर लिखे जाने तक दोस्तपुर एसओ प्रवीन यादव ने बताया कि जांच में किशोरी जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बगिया चौराहे के निकट बस से उतरते दिखाई दे रही है लेकिन महिला सुरक्षा को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।