जिम सेशन:कृति सेनन ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, एक्ट्रेस फिलहाल यूके में कर रही हैं अपकमिंग फिल्म की शूटिंग
कृति सेनन बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस में से एक है। वो आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक्सरसाइज करते हुए वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने जिम सेशन का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे उन्होंने मंडे मोटिवेशन कहा है। कृति ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “मंडे मोटिवेशन: कंसिस्टेंसी इज द की।” जिसके साथ उन्होंने चाबी का साइन भी एड किया है। बता दें, कृति हाल ही में आई फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। कृति फिलहाल यूके में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गनपत’ की शूटिंग कर रही हैं। उनके पास ‘शहजादा’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में भी हैं।
