*सरेंडर की सूचना पर सक्रिय हुए विवेचक ने पिस्टल बरामदगी को लेकर कोर्ट से की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग
जज दीपांकर यादव ने विवेचक की मांग पर रिमांड पर सुनवाई को लेकर सोमवार को जिला कारागार से किया है तलब
सोमवार को जेल से तलबी के बाद रिमांड पर सुनवाई होने के पश्चात पुलिस रिमांड की तिथि व समय होगा तय
घटना में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी होने व आरोपी रंजीत यादव की क्रिमिनल हिस्ट्री आ जाने के बाद अब होगी जमानत पर सुनवाई
जिला पंचायत सदस्य रंजीत यादव ने किया था सरेंडर,घण्टो खड़े रहे कोर्ट कस्टडी में,दागी थी पिस्टल,वीडियो हुआ था वायरल
वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान अवैध तरीके से पिस्टल फायरिंग करने के मामले में सपा जिला पंचायत सदस्य रंजीत यादव ने किया था सरेंडर
बीते 26 मई को धम्मौर थाने के उपनिरीक्षक वंशराज सिंह ने लाखीपुर निवासी रंजीत यादव के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा
आर्म्स एक्ट की धारा 3 व 25 के अंतर्गत दर्ज कराया गया है मुकदमा, काफी दिनों से पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही थी रंजीत की तलाश
बीते 13 मई को कतकौली गांव के रहने वाले लक्ष्मीशंकर यादव की शादी में आयोजित समारोह के दौरान रंजीत यादव ने अपने साथियों के साथ डांस करते समय दागी थी पिस्टल
एसीजेएम प्रथम की अदालत में किया था सरेंडर,प्रभारी जज न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपांकर यादव की अदालत ने की सरेंडर व जमानत अर्जी पर सुनवाई