वाराणसी। के कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौकी इंचार्ज के खिलाफ स्पेक्टर कैंट प्रभु कांत ने खुद दर्ज कराया मुकदमा।
दरअसल दरोगा पर आरोप था कि धोखाधड़ी के मुकदमे को इस कदर विवेचना किए की पीड़ित के साथ अन्याय और आरोपी के साथ न्याय हो गया।
विवेचना दरोगा एक तरफा कर दिए सभी साक्ष्य और सबूतों को दरकिनार करते हुए।
यही नही दरोगा कृष्ण मोहन पासवान ने पब्लिक सर्वेंट के तौर पर सरकारी कागजात में गलत लिखा पढ़ी भी की।
जब इस बात की जानकारी थाना प्रभारी कैंट को हुआ तो उन्होंने इसकी गोपनीय रिपोर्ट एसीपी कैंट को सौंपी, जिसके बाद डीसीपी वरुणा जोन ने तत्काल फुलवरिया चौकी प्रभारी कृष्ण मोहन पासवान को सस्पेंड कर दिया, वहीं इनके खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की चर्चा वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र में जगह जगह होने लगी।