जीआरपी थाना सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म पर मिली 14 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग बालिका को सी_प्लान एप के जरिए संपर्क कर परिजनों से मिलाया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ मोo मुश्ताक के निर्देश में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत आज दिनांक 04.09.2022 की रात्रि लगभग 2:00 बजे प्रभारी निरीक्षक शमीम अली सिद्दीकी व उपनिरीक्षक जैद सिद्दीकी मय हमराह हे0का0 सुरजनलाल के रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर के प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 02 पर एक मानसिक रूप से कमजोर 14 वर्षीय नाबालिग बालिका मिली, जिसका नाम पता पूछा गया तो नहीं बता पाई उसके पास से आधार कार्ड प्राप्त हुआ, जिसपर जनपद चंदौली का पता अंकित था उक्त पते को जरिए #सी_प्लान एप से तस्दीक करने के उपरांत लडकी के भाई निवासी जनपद चन्दौली से वार्ता कर जीआरपी थाना सुल्तानपुर बुलाया गया। उक्त सूचना पर लडकी का भाई थाना हाजा पर उपस्थित आये और अपनी बहन को नियमानुसार सुपुर्दगी में सकुशल लेकर रवाना हुए।
*परिवार द्वारा जीआरपी के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा किया।