पुलिस अधीक्षक रेलवे, अनुभाग लखनऊ पूजा यादव के निर्देशन में ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव कुमार सिन्हा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शमीम अली सिद्दीकी थाना जीआरपी सुल्तानपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 12.09.22 को थाना जीआरपी सुल्तानपुर से एक शातिर चोर प्रदीप अग्रहरि पुत्र सुरेश अग्रहरि उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मकान नंबर 24/43 निराला नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त –
01- प्रदीप अग्रहरि पुत्र सुरेश अग्रहरि उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मकान नंबर 24/43 निराला नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-
दिनांक 12.09.22 व स्थान रे0स्टे0 प्लेटफार्म नं0 4 से
अनावरित अभियोग-
मु0अ0सं0 19/22 धारा 379/411 भादवि0 जीआरपी थाना सुल्तानपुर
बरामदगी का विवरण-
- 250/रू0 नगद बरामद होना
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 908/18 धारा 20/8 एनडीपीएस एक्ट को0 नगर सुल्तानपुर
2.मु0अ0सं0 970/20 धारा 20/8 एनडीपीएस एक्ट को0 नगर सुल्तानपुर
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि मैंने दो माह पहले रेलवे सुल्तानपुर में आनंद विहार ट्रेन पर चढ़ रहे यात्रि का पर्स चोरी किया था जिसमें 870/रुपये व अन्य कागजात थे, जिसमें का 250/रू0 बचा है । शेष पैसा खर्च हो गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-
उ0नि0 मो0 जैद सिद्दीकी ,हे0का0 सुरजन लाल यादव,का0 दीपक पटेल, थाना जीआरपी सुलतानपुर