टांडा-बांदा राजमार्ग पर बनकेपुर के निकट मिला अज्ञात शव। धम्मौर थाना क्षेत्र के बनकेपुर स्थित बस स्टॉप पर शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस।थानाध्यक्ष सुनील पांडेय बोले,मृतक की मानसिक स्थिति लंबे समय से खराब चल रही थी, बनकेपुर बस स्टेशन के आसपास टहलता रहता था।पीएम को भेजते हुए शव के शिनाख्त की चल रही प्रक्रिया।