बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका अरोड़ा अपने स्टाइल स्टेटमेंट और रिवीलिंग ड्रेसेस सेंस के लिए सुर्खियों में रहती हैं पार्टीज में मल्लिका का अंदाज बाकी के दिनों से कुछ अलग ही नजर आता है रितेश सिद्धवानीफरहान अख्तर और शिवानी और दांडेकर की शादी का सेलिब्रेशन रखा था इसी पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार और सितारे हुए थे शामिल। मलिका अरोड़ा करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर की गर्ल गैंग भी बना पार्टी का हिस्सा रहे ।मल्लिका अपनी सीयर ड्रेस के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गई यूजर्स ने रिवीलिंग आउटफिट पहनने को लेकर जमकर ट्रोल किया। एक इंटरव्यू में मल्लिका अरोड़ा ने इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। मल्लिका ने इन लोगों को दोगला बताया, मल्लिका का कहना है कि अगर यही आउटफिट रिहाना या जेनिफर लोपेज पहन लेते तो यही लोग उनकी तारीफ में लग जाते लेकिन मैंने जब पहना तो इन्होंने मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया।