डीपीआरओ संघ नई कार्यकारिणी गठन प्रदेश के 75 डीपीआरओ ने संघ चुनाव में लिया हिस्सा
राघवेंद्र कुमार द्विवेदी अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष चुने गए वाराणसी डीपीआरओ
लखनऊ/सुल्तानपुर आज लखनऊ डीपीआरओ संघ के चुनाव में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया! राजधानी स्थित संघ कार्यालय में प्रदेश के 75 डीपीआरओ ने चुनाव का हिस्सा बने! प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वाराणसी डीपीआरओराघवेंद्र कुमार द्विवेदी अध्यक्ष के रूप में चुना गया ! तो वही सुल्तानपुर के तेज तर्रार डीपीआरओ आरके भारती को प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया! डीपीआरओ आरके भारती ने बताया कि जो जिम्मेदारी प्रदेश संगठन ने दी है उस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे और प्रदेश के डीपीआरओ के हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे! संगठन में किन-किन लोगों को नई जिम्मेदारी मिली है विस्तार से जाने
राघवेंद्र कुमार द्विवेदी अध्यक्ष
DPRO वाराणसी
शाश्वत आनंद सिंह महामंत्री
DPRO लखनऊ
किरण चौधरी वरीष्ठ उपाध्यक्ष
DPRO मथुरा
RK भारती उपाध्यक्ष
*DPRO *
घनश्याम सागर कोषाध्यक्ष
DPRO