सुलतानपुर ।स्वस्थ विभाग एवम महिला परिवार कल्याण विभाग की गाइड लाइन के अंतर्गत जनपद वासियो को बेहतर स्वस्थ सेवाए उपलब्ध करवाने का ठेका तथा कथित रूप से बंद पड़ा है जबकि शासन के मनसंरूप सूबे की सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ का सरकारी भरमान अब बेअसर होता नजर आ रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कर्यालय में अधीक्षक द्वारा ज़ारी आदेश नोटिस बोर्ड पर चस्पा होते ही अप्रेंटिस करने वालो की भीड़ लग गई।जिसे देख सीएमओ ने बोर्ड नोटिस लगा दिया की ३मार्च २२ से आज तक किसी भी स्वस्थ केंद्र अप्रेंटिस के लिए रिक्त नही है,जब की शासना देश के कथित चोर दरवाजे से प्रीतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा साक्षातकर लेकर जनपद के विभिन्न स्वस्थ केंद्रों में नियुक्ति पत्र के साथ तैनाती का सिलसिला जारी है।
फिलहाल योगी के रामराज्य में गांधी साम्राज्य के कागज के टुकड़े दूर दूर तक दिखाई नहीं देते तो क्या काली कमाई का डिजिटल खेल यहां भी जारी है। ऐसे में toho गया परिवार का कल्याण ,देश का कल्याण,एवम समाज कल्याण।
“कुमार वीरेंद्र” की खास रिपोर्ट