
कॉन्सेप्ट इमेज.
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीन (China) का एक लड़ाकू विमान रविवार को भी ताइवान (Taiwan) के वायु क्षेत्र में घुस गया.
उधर, चीन के तीन नौसैनिक जहाज को जापानी जल क्षेत्र के पास देखा गया है. जापान के रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि जापान के क्यूशू मुख्य द्वीप के उत्तर में चीन के इस हरकत के बारे में पता चला है. चीन के इस कदम से दोनों देशों में तनाव बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: चीन को टक्कर देने की तैयारी में ताइवान, वान चिएन-2 मिसाइल का किया परीक्षण
इससे पहले फरवरी महीने में भी चीनी विमान ताइवान और डोंग्शा द्वीप समूह के बीच हवाई क्षेत्र में घुसा था, जो दक्षिण चीन सागर में ताइवान द्वारा नियंत्रित है. उस समय ताइवानी सेना ने तब तक चीनी फाइटर जेट का अपने फाइटर जेट से पीछा किया, जब तक वह सीमा से छोड़ भाग नहीं खड़े हुए.