सुल्तानपुर। प्रयागराज हाईवे की प्रतापगंज पुलिस चौकी दलालों का अड्डा बन गया है। यहां तैनात मनबढ़ भ्रष्ट सिपाही सुशील कुमार शुक्ला अपने पाले हुए दलालों से जनता का आर्थिक दोहन कर रहा है। खुलेआम चौकी के सामने चाय की दुकान पर छोटे बड़े कामों का सौदा किया जाता है। दारोगा जी संदिग्ध वाहन पकड़ कर चौकी लाते हैं। सिपाही मोटी रकम वसूल कर छोड़ देता है। यह अवैध कमाई सिपाही अपने पाले हुए दलालों के जरिए करता है। इतना ही नहीं आने वाले फरियादियों से भी दलालों के जरिए अवैध वसूली की जा रही है। चौकी प्रभारी, देहात कोतवाल से लेकर उच्चाधिकारी इस मनबढ़ सिपाही को अवैध कार्यों के खुली छूट दे रखी है। चौकी प्रभारी सुरेश कुमार भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।