
सुलतानपुर
बाबा आभूषण भण्डार में झाला लेने के बहाने हुई टप्पेबाजी।
सूचना पर पहुँचे सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय।
शहर के बीचों बीच पहुंचे थे टप्पेबाज, रविवार होने के नाते पसरे सन्नाटे का उठाया फायदा।
माल लेकर हुए फरार चल रही जांच पडताल, टाप व्यवसाइयों में बाबा आभूषण की होती है गिनती।
सुलतानपुर चौक से चंद कदम की दूरी पर बाबा आभूषण भण्डार।
टप्पेबाजों का गिरोह हुआ सक्रिय, एक दिन में दो जगहों पर हुई टप्पेबाजी।
◼️चौक में सर्राफ की माँ पर हुआ हमला, पहुँचे सीओ सि
(सुल्तानपुर) व्यापारी (अभिनव) के परिजनों की सूचना पर पहुँचे सीओ सिटी
शहर के बीचों बीच दुकान में घुसकर हुई लूट
दो युवक माल लेकर हुए फरार
शहर के टॉप-5में होती है बाबा आभूषण की गिनती
नगर कोतवाली से चन्द कदम स्थित है बाबा आभूषण की दुकान
वर्षो पूर्व बाबा आभूषण के प्रोप्राइटर बच्चा सेठ अपहरण/हत्या की याद हुई ताजा
पुलिस विभाग तलाशने लगे सीसीटीवी फुटेज
रविवार को सड़क पर पसरे सन्नाटे का फायदा उठा गए अशलहधारी लूटेरे
मशहूर सर्राफ व्यवसाई की माँ को पीटने के बाद फरार हुए लूटेरे,
एक स्टाफ ने रोकने की असफल कोशिश, लूटेरे ने उस पर हमला किया.
अभिनव ने बताया कि उनकी माँ को धक्का देकर ले गए .
बाबा आभूषण भण्डार में झाला लेने के बहाने हुई टप्पेबाजी।
सूचना पर पहुँचे सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय।
शहर के बीचों बीच पहुंचे थे टप्पेबाज, रविवार होने के नाते पसरे सन्नाटे का उठाया फायदा।
माल लेकर हुए फरार चल रही जांच पडताल, टाप व्यवसाइयों में बाबा आभूषण की होती है गिनती।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही खाकी, व्यपारियों में खौफ का माहौल। चौक से चंद कदम की दूरी पर बाबा आभूषण भण्डार।
टप्पेबाजों का गिरोह हुआ सक्रिय, एक दिन में दो जगहों पर हुई लूट।
रिपोर्ट:- योगेश यादव