पैगापुर में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय लंबी कूद प्रतियोगिता

पैगापुर में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय लंबी कूद प्रतियोगिता
सुलतानपुर। दूबेपुर ब्लॉक के पैगापुर में राज्यस्तरीय लम्बी कूद प्रतियोगिता सपंन्न हो गयी। इसमे प्रतापगढ़ के दिलशाद व जिले की सोनाक्षी चैंपियन बने।
मजार वाली बाग में बालक व बालिकाओं की लंबी कूद का आयोजन नफीस अहमद ने किया था। इसमे सुलतानपुर के साथ अम्बेडकर नगर अमेठी प्रतापगढ अयोध्या आदि कई जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में प्रतापगढ़ के दिलशाद 23.10 मीटर कूदकर सबसे आगे रहे , दूसरे स्थान पर नीरज(23.09) व आसिफ (22.11)तीसरे स्थान पर रहे। 18.5 मीटर कूद कर एक मात्र बालिका प्रतियोगी आकांक्षा चैंपियन बनीं। प्रतियोगिता को सपन्न कराने में फ़ैयाज़ नसीम व अनवर ने सहयोग किया। विजयी खिलाड़ियों को नकद व सामान देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर हाईस्कूल व इंटर में सर्वोच्च अंक पाने वाले क्षेत्र के छात्र छात्राओं सुमेला बानो सफिया बानो अल्फिया नाज़ सुल्तान अहमद सहदाब व कैफ अहमद को सम्मानित किया गया।