सुल्तानपुर। निरीक्षण में न्यायाधीश ने पकड़ी खामियां, बन्द मिले पांच सीसीटीवी, नाराज न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दिए कैमरों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश।दीवानी परिसर में सुरक्षा में चूक से जुड़े मामले पर मौजूद स्टाफ इस दौरान सकते में रहे।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष स-16 व सुरक्षा प्रभारी के निरीक्षण में बंद मीले पांच कैमरे।कुल 26 कैमरे लगे हैं।