वर्षो पूर्व असम से भागकर आये परिवार को मिला लोलेपुर में ठिकाना, एलआईयू की रिपोर्ट में हुआ गंभीर खुलासा
(सुल्तानपुर) बगैर पुलिस के वेरिफिकेशन के चोरी छिपे परिवार को बसाया
दो पड़ोसियों का आपस में हुआ झगड़ा तो “असमियों” की खुली पोल। आनन फानन में कोतवाली नगर के शाहगंज चौकी प्रभारी संतोष शुक्ला ने अवैध रूप से रह रहे असम राज्य के परिवार को खदेड़ कर मौके से हटाकर किया अधूरा होम वर्क।
जबकि पुलिस की अभिसूचना इकाई की गोपनीय रिपोर्ट में गंभीर बातों का जिक्र, रिपोर्ट में उक्त असम परिवार के अराजक और गैर सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का जिक्र।दिन में कबाड़ का कारोबार और शाम को अनैतिक गतिविधियां
खदेड़ी गए परिवार के पास से मिले अभिलेख में असम के निकले निवासी
बताया जाता है कि इसी तरह रोहंगिया और बांग्लादेशी नागरिक देश के विभिन्न हिस्से में फैले हैं।
फिलहाल पुलिस के अधूरे होम वर्क से तमाम हिंदूवादी संगठनो ने भी हैरानी जताई है।
चन्द रोज पूर्व पुलिस के बड़े अधिकारियों ने हो रही घटनाओं में ऐसे तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।