जिला महिला चिकित्सालय में पदस्थ डा0मानसी तोमर का मामला।
सुल्तानपुर।धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों का उद्देश्य मात्र धन उगाही ही रह गया है,फिर चाहे मरीज जिये या मरे,इनकी बला से।मामला जिला महिला चिकित्सालय में पदस्थ डा0 मानसी तोमर से जुड़ा है।
जनपद के थाना धम्मोर क्षेत्र के बनकेपुर निवासी हरि शेखर पाठक 3 माह पूर्व अपनी 22 वर्षीया पत्नी वर्तिका की प्रेग्नेंसी की जांच करवाने जिला महिला अस्पताल लेकर गए।वहां पर मौजूद महिला चिकित्सक डा0मानसी तोमर ने उन्हें अमहट के पास स्थित अपने नर्सिंग होम में आने को कहा।पीड़ित हरि शेखर के अनुसार मानसी तोमर ने वर्तिका का अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए बढैय्याबीर स्थित सुल्तानपुर डाइग्नोसिस्ट सेंटर भेजा।मानसी तोमर उसे प्रति सप्ताह बुलाकर 300 रुपये फीस व 2 बार अल्ट्रासाउंड करवाती रही।
3 महीने तक लगभग 50 हजार रुपये वसूलने के बाद बताया कि तुम्हारा गर्भ खराब हो गया है।सफाई करनी पड़ेगी,पीड़ित अपनी पत्नी की सफाई करवाने के लिए बाई पास रोड पर स्थित लालमनी हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती करवाया है।पीड़ित ने मामले की शिकायत लिखित रूप से कर सम्बंधित चिकित्सक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।