ब्रेकिंग न्यूज़
➡️सुल्तानपुर
कूरेभार थाना क्षेत्र के गांव बरौला स्थित कमला प्रसाद पीजी कालेज में सोमवार दोपहर कॉलेज की छात्रों को नकल कराने का विरोध करने पर परीक्षात्री और उसके भाई को जमकर पीटा गया। परीक्षा समाप्त होने के बाद गेट पर लाठी डंडा लिये लोगों ने उनको घेर कर हमला कर दिया। इसमें छात्र को गंभीर चोटे आयी। पीड़ित के भाई ने तत्काल कूरेभार पुलिस को शिकायत की। इस महाविद्यालय में कई कॉलेजों का केंद्र बनाया गया है। सोमवार दोपहर BSC की परीक्षा हो रही थी। सूत्रों से पता चला है कि यह विद्यालय नकल के मामले मे कई जिलों मे फेमस है। आये दिन शिकायते आ रही थी। दबंगो ने पीड़ित को धमकी भी दी अगर कोई कार्यवाही कि तो ठेक नही होगा। पीड़ित डरा सहमा हुआ है। पीड़ित के भाई ने बताया की अभी हाल ही मे रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन मे हुआ था…!✍️