सुल्तानपुर
नगरपालिका के बनाएं गेट पर जिला उद्योग केंद्र ने लगाया अपने कार्यालय का नाम बढ़ा बवाल
कल्पवृक्ष धाम के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर पालिका ने बनवाया है चबूतरा व लगवाई है लाइटिंग
सड़क निर्माण कर बनवाया है भव्य द्वार
द्वार पर जिला उद्योग केंद्र द्वारा लिखवाया गया कार्यालय का नाम
नगर पालिका अध्यक्ष बबीता जयसवाल ने जताया एतराज
दर्जनों नागरिकों के साथ मौके पर पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष व उनके पति अजय जयसवाल
जनता की राय गेट को पूतवा कर उस पर लिखा जाएगा पारिजात धाम वृक्ष स्थल का नाम
उद्योग केंद्र को अपना अलग गेट लगवाने के लिए कह रही हैं पालिका अध्यक्ष बबिता जयसवाल
पालिका द्वारा बनवाए गए गेट पर सिर्फ पारिजात वृक्ष का लिखा जाएगा नाम ।
जिला उद्योग केंद्र परिसर में स्थित पारिजात वृक्ष के अंदर निर्माण के अधिकारों के बीच बनी चर्चा ।।