सुलतानपुर । नगर क्षेत्र में तैनात पयागीपुर के लेखपाल की कार्यशैली से लोगो में खासा आक्रोश व्याप्त है प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर आय प्रमाण पत्र बिना अवैध वसूली किये पाजिटिव रिपोर्ट नही लगाते तहसील में जरूरत मंद को यह उपलब्ध कार्य दिवस में नही रहते मात्र इनके द्वारा तैनात बृजलाल नाम का व्यक्ति ही मिलता है उक्त लेखपाल राम पाल मिश्र की शिकायत क्षेत्रीय लोगो ने उच्च अधिकारियों से कई बार किया पर बेअसर रहा राम मिस्र लगभग विगत तीन वर्षों से जमा हुआ है ।