बस्ती से बड़ी खबर
नगर पंचायत हरैया में घटिया निर्माण कार्य बनी चर्चा का विषय नही हो रही कार्यवाही
शिकायतों के बाद भी नही चेत रहे अधिकारी बनते ही टूट गई नाली, ढक्कन और सड़क
मानक विहीन बनी नालियाँ ढक्कन और सडक का हो रहा निर्माण जिम्मेदार बंद किए आंख
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भी नही कर रहे कार्यवाई भ्रष्टाचार का लग रहा आरोप
मानक विहीन हो रहे कार्यों पर कार्यवाही न कर जिम्मेदार ही भष्टाचार को दे रहे बढावा
श्रीधर पाठक के मकान से शिव मन्दिर तक बनाई गयी नाली ढक्कन और सडक गई टूट
सड़क के इंटर लाकिंग निर्माण कार्य में ठेकेदार ने पुराने ईंटो को लगाया नही हो रही जांच
हरैया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 3 उग्रसेन नगर के नाली सड़क में भ्रष्टाचार का मामला।