रातो रात निर्माण कर लेने की है तैयारी, उच्चधिकारियों का भी नही है इनको डर ।

सुलतानपुर । नगर क्षेत्र के बढ़ैयावीर मोहल्ले में जिलाधिकारी आवास के ठीक पीछे छोटी यादव बस्ती में बस स्टेशन चौकी प्रभारी के सह पर बिना मानचित्र पास करवाये नजूल जमीन पर मीरा जायसवाल पत्नी सुभाष जायसवाल 1241/7 रात्री में लगवा रही है तीसरे तल पर स्लेप (छत) जिसकी शिकायत स्थानीय पवन यादव ने जनसुनवाई पोर्टल पर किया था । मामले में उप-जिलाधिकारी सदर से सम्पर्क किया गया पर फोन रिसीव करने वाले ने कहा साहब डाक्टर साहब के पास है ।तीसरी मंजिल पर निर्माण के लिए नगर पालिका व विनीमित क्षेत्र से नही है कोई अनुमति।
सुल्तानपुर एक्सप्रेस न्यूज़/SE NEWS 24