
सुल्तानपुर। दूबेपुर ब्लॉक में कार्यदाई संस्था से जुड़े सलाहकार एस.के.श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देकर दो युवकों पर जताया था शक
लाखों की सरिया चोरी के मामले में माल खरीदने वाले जावेद का नाम आया सामने
निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में कथित चोरों ने माल ढोने के लिए लगाया था ट्रैक्टर और ट्रॉली,गेट मैन की भी भूमिका संदिग्ध
पयागीपुर, अमहट, अहिमाने आदि स्थानों पर फैला है सरिया चोरों का गिरोह
चन्द रोज पूर्व मुरलीनगर बाजार से गायब हुई थी लाखों की सरिया, नगर कोतवाली में व्यापारी ने दी थी तहरीर
दूबेपुर कस्बे से उठाया गये कथित चोर के पैरोकार बने कई खद्दरधारी:-सूत्र
मेडिकल कालेज के प्राचार्य व सीएमएस एससी कौशल ने बताया कि सरिया चोरी होने के कारण बन रहे मेडिकल कालेज को लग रही लाखों की आर्थिक चोट, पहले भी चोरी की हो चुकी हैं वारदातें।
रिपोर्ट:-योगेश यादव