[ad_1]

नोएडा में देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क बनाया जाएगा.
Dog Park in Noida: पार्क में कुत्तों के टहलाने के अलावा वहां जिम, चिकित्सा और उनके खाने पीने तक की सुविधा मौजूद रहेगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 18, 2020, 9:03 AM IST
पार्क में कुत्तों के टहलाने के अलावा वहां जिम, चिकित्सा और उनके खाने पीने तक की सुविधा मौजूद रहेगी. करीब 4 एकड़ जमीन को चिन्हित कर बनाए जाने वाले इस पार्क का संचालन सुचारू रूप से हो सके इसलिए प्राधिकरण ने इस पार्क को ठेकेदार के तहत चलाने का विचार किया है. ऐसे में किसी प्राइवेट एजेंसी ही इस पार्क की देखरेख करेगी.
बता दें कि देश में यह पहला डॉग पार्क नहीं है, लेकिन नोएडा में प्रस्तावित यह पार्क देश का सबसे बड़ा पार्क होगा. इससे पहले तेलंगाना में एक डॉग पार्क बनाया जा चुका है, जिसे ग्रेटर हैदराबाद में नगर निगम ने बनवाया था. 1.3 एकड़ में बने इस पार्क की लागत 1.1 करोड़ थी. इस पार्क में कुत्तों के लिए चिकित्सा सेवाओं के साथ साथ जिम की सुविधा भी है. ऐसे में अब नोएडा में बनने वाला पार्क चर्चा में है जिसमें इंटरनेशनल मानकों को आधार बनाकर उसमें अत्याधुनिक सेवाओं को प्रदान किया जाएगा.
[ad_2]
Source link