
पंचायत प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की मेहनत लाएगी रंग: शैलेंद्र प्रताप सिंह
विधायक सीताराम वर्मा, राजबाबू उपाध्याय एवं राजेश गौतम ने अखंडनगर ब्लाक स्थित मतदान केंद्र पर डाला वोट
सुल्तानपुर 9 अप्रैल। निवर्तमान एमएलसी व भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने विधान परिषद चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर दोनों जनपद के माननीय सांसदगण स्मृति ईरानी व मेनका संजय गांधी, विधायकगण,जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान नगरपालिका, नगर पंचायत के चेयरमैन सभासदगण व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अमेठी जनपद के विभिन्न मतदान स्थलों का दौरा करने के बाद कहां की चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों का अभूतपूर्व सहयोग मिला है।हर वर्ग के प्रतिनिधियों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान किया है। जनता के आशीर्वाद से आगामी 12 अप्रैल को ऐतिहासिक जीत हासिल होगी।भाजपा प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता सर्वेन्द्र बिक्रम सिंह ने सुल्तानपुर जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद कहा समूचे जनपद में एक तरफा माहौल दिखाई दे रहा है और भाजपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित होगी। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया विधान परिषद चुनाव में लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय, कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने अखंडनगर विकासखंड परिसर स्थित मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया।