डीएम ने दी खाद्यान्न वितरण की जानकारी
लखीमपुर खीरी। आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उप्र जवाहर भवन, लखनऊ द्वारा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जनपद के सभी अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशनकार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर माह जुलाई, 2022 के सापेक्ष निःशुल्क खाद्यान्न (चावल) का वितरण 14 सिंतबर से 20 सिंतबर के मध्य कराने के निर्देश प्राप्त हुआ है। उक्त आशय की जानकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्त्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्डो पर 05 किलो चावल प्रति यूनिट निःशुल्क वितरण होगा। माह जुलाई, 2022 के सापेक्ष निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण 14 सितंबर से प्रारम्भ होकर 20 सितंबर तक सम्पन्न होगा। राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा वन नेशन वन राशनकार्ड के तहत अनुमन्य रहेगी। वितरण की अन्तिम तिथि 20 सितंबर होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न होगा।
उन्होंने बताया कि समस्त ऐसे कार्डधारक जो निर्धारित रोस्टर के अनुसार खाद्यान्न प्राप्त नही कर पाये हो वह 20 सितंबर को अपने कार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त करेगें। इसके अलावा निर्धारित रोस्टर के दौरान यदि निर्धारित योजना से इतर योजना का कार्डधारक भी खाद्यान्न (चावल) लेने हेतु उपस्थित होता है, तो सम्बन्धित उचित दर विक्रेता उन्हे भी खाद्यान्न निर्गत कर सकता है। यदि किसी भी प्रकार की असुविधा हो तो उसकी सूचना/शिकायत उचित दर दुकान पर उपस्थित नोडल अधिकारी, एआरओ/पूर्ति निरीक्षक, सम्बन्धित एसडीएम, डीएसओ अथवा उन्हें तत्काल दे, ताकि तदनुसार नियमानुसार जॉच कार्यवाही कराते हुए समस्या का समाधान कराया जा सके।