प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिजी में श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हॉस्पिटल के शुभारंभ कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कार्यक्रम में जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं इसके लिए फिजी के प्रधानमंत्री और फिजी की जनता का अभार प्रकट करता हूं। ये हमारे-आपके पारंपरिक रिश्तों और प्रेम का एक और प्रतीक है। पीएम मोदी ने कहा कि श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हॉस्पिटल न सिर्फ फिजी में बल्कि पूरे साउथ पेसिफिक रीजन में बच्चों का पहला हृदय अस्पताल है। एक ऐसे क्षेत्र के लिए जहां हृदय से जुड़ी बीमारियां बड़ी चुनौती हों, ये अस्पताल बच्चों को नया जीवन देने का माध्यम बनेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि इस अवसर पर मैं ब्रह्मलीन श्री सत्य साईं बाबा को नमन करता हूं। मानवता की सेवा के लिए उनके द्वारा रोपा गया बीज आज वटवृक्ष के रूप में लोगों की सेवा कर रहा है। सत्य साईं बाबा ने अध्यात्म को कर्मकांड से मुक्त करके जन कल्याण से जोड़ने का अद्भुद काम किया था।पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भारत ने अपने करोड़ों नागरिकों के साथ-साथ अन्य देशों की भी चिंता की यानि पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हुए भारत ने दुनिया के 150 देशों को दवाएं और जरूरी सामान भेजा। पीएम मोदी ने कहा कि हमने करीब-करीब 100 देशों को 100 मिलियन के आसपास वैक्सीन भेजी, इस प्रयास में हमने फिजी को भी प्राथमिकता में रखा। मुझे खुशी है कि फिजी के लिए पूरे भारत के लिए उस अपनत्व भरी भावना को साईं फाउंडेशन आगे बढ़ा रहा है।