पुलिस गश्त के दौरान हुई चोरी की घटना की वारदात रिटायर फौजी के कारखाने पर हुई चोरी
नफीस फौजी के घर खिड़की काटकर घर में घुसकर नगदी समेत सामानों पर चोरों ने किया था हाथ साफ फौजी की पत्नी के प्रार्थना पत्र पर अभी तक नहीं दर्ज हुई एफ आई आर मौके से चोरों की बाइक हुई थी बरामद
शिकायत के बाद मौके पर पहुंची 112 पुलिस जांच में जुटी
सुल्तानपुर: बीती रात थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के नकरही स्थित रिटायर फौजी के इंटरलॉकिंग कारखाने पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया ! इंटरलॉकिंग कारखाने दो 15 हॉर्स पावर की मोटर इंजन ऑयल 50 लीटर जनरेटर के पुर्जे कई और चोरों ने हाथ साफ कर दिया! आए दिन इलाके में चोरी की घटना घट रही है! ऐसे में सवालों के घेरे में है देहात कोतवाली की पुलिस गश्त के दौरान कैसे घट रही है चोरी की घटना! ऐसी ही एक चोरी की घटना बीते 16 जुलाई को सबीना परवीन पत्नी नफीस निवासी प्यारेपट्टी बाईपास किनारे स्थित आवास में करीब रात के 9:00 बजे अज्ञात चोरों ने घर की खिड़की काटकर नगदी रुपए और कुछ जरूरत के सामान को चोरी कर लिया! वही चोरी करने आए चोरों ने अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए मौके पर बाइक को पुलिस ने बरामद भी किया लेकिन अभी तक महिला के प्रार्थना पत्र पर एफ आई आर दर्ज नहीं हुई है!