नई दिल्लीः उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी ने 12वें सीएम के रूप में शपथ ली। राज्यपाल गुरमित सिंह ने धामी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही धामी लगातार दो बार सीएम बनने वाले राज्य के पहले नेता भी बन गए। उनके साथ आठ मंत्रियों को अपने पद की शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए।
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से चुनाव हार गए थे, लेकिन पार्टी ने उनपर दोबारा से भरोसा जताया और विधायक दल का नेता चुने गए। पार्टी के जिम्मेदार व बड़े नेताओं में धामी का नाम आता है।
मुख्यमंत्री -पुष्कर सिंह धामी के साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन रामदास, सौरभ बहुगुणा।