सुल्तानपुर
➡️ स्थानीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की संलिप्तता से कब्जाई गयी जमीन
➡️ कुड़वार क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर के बहुचर्चित भूमाफिया आत्माराम मिश्र (पूर्वसहायक कोषाधिकारी) का कारनामा
सूबे के आलाकमान भूमाफियाओं पर जितना भी बुलडोजर का भय बना ले लेकिन धरातल पर तस्वीर जस की तस दिखती है सरकारी तंत्र के मातहत आलाकमान के मंसूबो पर पानी फेरते नजर आते है
दरअसल पूरा मामला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर भंडरा परशुरामपुर से जुड़ा है जहाँ के स्थायी निवासी आत्माराम मिश्रा ने ग्राम सभा की नवीनपरती भूमि जिसका गाटा संख्या 1361 को अपने पत्नी के नाम दर्ज गाटा संख्या 1349 में जोड़कर कटीले तार से घेर कर कब्जा कर लिया,जिसकी शिकायत गांव के ही एक जागरूक किसान द्वारा एन्टी भूमाफिया सेल व जिलाधिकारी समेत उत्तरप्रदेश शाशन से लिखित दी गयी,शाशन द्वारा दिये गये जांच के आदेश पर लेखपाल शुशील तिवारी व राजस्व निरीक्षक रामशंकर मिश्रा द्वारा हीलाहवाली करते हुये भ्रामक रिपोर्ट लगाते आरोपित को क्लीनचिट दे दिया,जबकि आरोपित व्यक्ति द्वारा अभी भी अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है इस तरह की सरकारी तंत्र की उदासीनता से बेशकीमती जमीन के अतिक्रमण करने पर करवाई के बजाय उसके ही पक्ष में सेटिंग गेटिंग की गई।