[ad_1]

बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह को नैनी जेल से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में ट्रांसफर किया गया है.
बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को नैनी जेल (Naini Jail) से केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ (Fatehgarh Central Jail) में शिप्ट किया गया है. इस दौरान धनंजय सिंह को जेल में लाने के लिए भारी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था.
एक मिनी ट्रक दोपहर तीन बजे से सेंट्रल जेल तिराहे पर तैनात कर दिया गया था, जिसके बाद काफिले के साथ पंहुचे पूर्व सांसद को लेकर केबल जेल गेट पर ब्रज वाहन ही गया. इसके बाद पूर्व सांसद नीचे उतरे. लेकिन, पुलिस ने उनकी एक कार को जेल के गेट के भीतर दाखिल होने से रोक दिया, जिस पर धनंजय सिंह कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल पर खफा हो गये. उन्होंने कहा कि हमें मत सिखाओ हम सब जानते हैं. बाद में पुलिस ने सामान को जाने दिया. जिसकी सघन तलाशी ली गई.
उन्होंने कहा कि उनका जेल जाना राजनीतिक साजिश का हिस्सा है, जिसके लिए उन्होंने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया है. वह अब न्यायालय की अभिरक्षा में हैं. इसके चलते अब न्यायालय जो निर्णय लेगा वह उनको मान्य होगा.सेन्ट्रल जेल की हाई सिक्योटी बैरक रखे गये पूर्व सांसद
सेन्ट्रल जेल में बाहुबली पूर्व सांसद के आने की भनक लगते ही जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक नंबर 2 को खाली करा दिया गया था. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है, जो सीसीटीवी कैमरे से लैस है.
[ad_2]
Source link