
प्रतापगढ़ से आकर सुल्तानपुर में की थी लूट,दो अरेस्ट
लूट की रकम मोबाइल फोन बरामद, अवैध तमंचा और कारतूस भी मिले
सुल्तानपुर में करौंदीकलां पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस टीम व स्वॉट टीम ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को आरोपियों के पास से लूट की रकम, मोबाइल फोन व अवैध तमंचा व कारतूस मिला है। दोनों को डॉक्टरी परीक्षण के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
करौंदीकलां थाना क्षेत्र में हुई गिरफ्तारी
करौंदीकलां थाने के प्रभारी मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि 16 अगस्त को चांदा थाना क्षेत्र में महिला से चेन लूटी गई थी। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देश पर वर्क आउट के लिए टीम लगाई गई थी। अधिकारियों के निर्देश पर थाने की टीम व स्वॉट टीम चेकिंग अभियान चला रही कि तभी थाना क्षेत्र के भटौता तुलसी पट्टी के पास से दो संदिग्धों को दबोचा।
प्रतापगढ़ के हैं दोनों आरोपी
पूछताछ में आरोपियों की पहचान मोहित धुरिया पुत्र जय प्रकाश धुरिया निवासी आसपुर देवसरा व आशुतोष गौतम उर्फ चंचल पुत्र अनिल कुमार निवासी आसपास देवसरा प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस को aआरोपी मोहित के पास से लूट के 1700 व आशुतोष के पास से 1250 रुपए मिले हैं। इसके अलावा एक मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा और दो कारतूस मिले हैं।