प्रतापगढ़। कोतवाली नगर के पूरे सुकाल, टेउंगा में हुई लूट से क्षेत्र में मचा हड़कंप। कल दिनांक 8 नवंबर 2021 को हुई इस लूट से जनपद के पुलिसिया व्यवस्था पर उठ रहे सवाल, पुलिस रहती है नकाम, जनपद प्रतापगढ़ बना आतंक का पर्याय, आए दिन होती रहती हैं लूट हत्या डकैती की घटनाएं। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पीड़ित हिमांशू दुबे पुत्र जगदीश प्रसाद दुबे नि0 कोठियाही थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ द्वारा बताया गया कि वह ईकाम एक्सप्रेस कोरियर कम्पनी में कार्यरत हैं और अपनी मोटर साइकिल से कम्पनी के कलेक्शन का पैसा (08 लाख 78 हजार रू0) बैंक में जमा करने जा रहे थे कि रास्ते में पूरे सुकाल, टेउंगा के पास दो मोटर साइकिल सवार 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा उनका पैसा लूट लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। स्थानीय पुलिस बल घटनास्थल पर रही मौजूद। अभी तक नहीं लगा कोई सुराग।