प्रतापगढ़। आज दिनांक 14/11/2021उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर प्रतिज्ञा यात्रा का शुभारंभ ब्लॉक आसपुर देवसरा अंतर्गत ग्राम सभा दाउदपुर से निकलकर केवटली दियावाँ धरौली बेहटा आसपुर देवसरा पहुंच कर नुक्कड़ सभा करके समाप्त हुई।मौके पर राम लवट यादव प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग व विवेक पांडे ब्लॉक अध्यक्ष आसपुर देवसरा राजेंद्र प्रसाद वर्मा जिला अध्यक्ष पिछडा वर्ग विभाग डॉक्टर मुरलीधर पूर्व महासचिव अनुसूचित विभाग पृथ्वीराज गौतम महासचिव अनुसूचित विभाग प्रतापगढ़ बृजेश यादव प्रभारी सुनपुरा सुशीला सिंह सरस्वती देवी वीरेंद्र यादव जयप्रकाश त्रिपाठी संतोष गौतम तमाम साथी मौजूद रहे पदयात्रा में जनता का स्नेह प्यार मिल रहा है।सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश दिखाई दिया।इससमय लोगों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी गरीब विरोधी किसान विरोधी है गेहूं की बुवाई हो रही है।खाद नहीं मिल रही है ऐसे में किसान खेती कैसे करें और सबसे बड़ी बात जो सामने आ रही है वह कांग्रेश की प्रतिज्ञा यात्रा से बहुत खुश नजर आए लोगों ने जब सात वचन निभाएंगे की बात बताई गई तो बहुत ही प्रसन्न हुए उन्होंने कहा कि इस बार चाहे जो आजाये।।हम सारे लोग कांग्रेश को अपना वोट करेंगे ऐसे लोगों में सामने सुनने को मिला