एसपी ने प्रदेश मंत्री से दूरभाष पर वार्ता के बाद कादीपुर के इंस्पेक्टर को हटाकर अपराध शाखा में भेजा

सुल्तानपुर। कादीपुर पुलिस द्वारा टप्पे बाजी के संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गए भाजपा आईटी-सोशल मीडिया के मंडल संयोजक शिवम सिंह को जंजीर से बांधकर रखे जाने और बेरहमी से पिटाई व थर्ड डिग्री देने के मामलें को लेकर गुरुवार 1 दिसम्बर को
भाजपा के प्रदेश मंत्री व सुल्तानपुर के जिला प्रभारी शंकर गिरि ने पुलिस अधीक्षक सोमन वर्मा से दूरभाष पर वार्ता की।
पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि भाजपा प्रदेश मंत्री गिरि ने पुलिस अधीक्षक से भाजपा आईटी व सोशल मीडिया के मण्डल संयोजक शिवम सिंह के मामले में कादीपुर के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को तत्काल हटाने के लिए कहा।भाजपा जिला महामंत्री संदीप सिंह ने भी पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता की।भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि के दूरभाष पर वार्ता के बाद आज कोतवाली कादीपुर के पुलिस इंस्पेक्टर अनिल सिंह को हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया है।

आपको बता,दे कादीपुर पुलिस ने 18 /19 नवम्बर 2022 की रात को टप्पेबाजी के संदेह में भाजपा आईटी व सोशल मीडिया के मण्डल संयोजक शिवम सिंह को उठाकर बेरहमी से पिटाई कर थर्ड डिग्री दी व जंजीर से बांधकर रखा था।जिसकी फोटो सोशल मिडिया पर वायरल होते ही भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी,राजेश सिंह, लालमणि सिंह,भूपेन्द्र पाठक,आनन्द जायसवाल सहित आक्रोशित भाजपाईयों ने कोतवाली कादीपुर में पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई थी।
वही कादीपुर के विधायक राजेश गौतम ने भी कादीपुर इंस्पेक्टर से थर्ड डिग्री देने को लेकर सही जवाब न मिलने पर फटकार लगाई थी।