सुल्तानपुर में आए दिन करोना महामारी बढ़ती जा रही है जनता बेखौफ सड़कों पर घूम रही आए दिन प्रशासन द्वारा निर्देशों का उल्लंघन कर रही है ऐसे में प्रशासन मौन देखना है कि प्रशासन का चाबुक कब चलेगा , ये देखना है वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई प्रशासन

सुलतानपुर
लाॅकडाउन की उड रही धज्जियां कपडा व्यवसाई से लेकर जूता चप्पल की अधिकतर दुकाने खुली।
नही है कोविड का किसी को भय कर रहे आम जनमानस की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ व्यवसाई।
आधा शटर खोल दूकान में 8/10 लोगों को घुशाकर लूटने का काम जारी नही है कोविड का भय कैसे होगा जनता का भला।
जहां एक तरफ सरकार लाॅकडाउन लगाकर कोविड से लडने एवं देश की जनता को बचाने की जद्दोजहद में दिन रात चक्कर घिन्नी काट रही है।
तो वही सुलतानपुर में कपडा, नमकीन, जूता चप्पल, की दूकानें खोल कर जमकर कोविड गाइड लाइन की उडाई जा रही हैं धज्जियां।
आगे आगे खाकी कराती है कोविड का अनुपालन पीछे से खुल रही है अधिकतर दुकान की शटरें।
जिला प्रशासन बना मूक दर्शक सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ नाथ के सारे नियम कानून को किया जा रहा फेल।
गन्दा नाला, कुडवार नाका, चौक घंटा घर, ठठेरी बाजार, लखनऊ नाका बेखौफ व्यवसाई दुकान खोल भारी भीड कर रहे जमा।
जिला हास्पिटल गेट के बगल तो नमकीन की दुकान का व्यवसाई दिन भर शटर खोलकर दे रहा जिला प्रशासन को चुनौती।