◼️चांदा थानाध्यक्ष ने परिजनों से करवाई पहचान
चांद थाना क्षेत्र में मिली लाश की पहचान हो गई है।अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाशों ने अपहरण करके फ्रेंचाइजी कर्मी राहुल शर्मा(28) का गला घोंटकर उसके शव को फेंक दिया था ।शव को चांदा थाने की पुलिस ने कब्जे में लेकर पड़ताल की थी।मृतक राहुल शर्मा कोतवाली देहात की भरथीपुर गांव का निवासी है ।उसकी चाभी लगी बाइक बीते कल असरोगा टोल प्लाजा के पास मिली थी। परिजनों ने गुमशुदगी कोतवाली देहात थाने में दर्ज कराई थी ।सूचना पर बेहाल हुए परिजन रोते बिलखते थाने परिजन पहुंचे हैं।
🖋️रिपोर्ट योगेश यादव