
पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष. (पीटीआई फाइल फोटो)
West Bengal News: दिलीप घोष ने कहा, ‘हमारी कानूनी टीम सारे विकल्पों पर विचार कर रही है कि कहां याचिका दायर की जा सकती है.’
कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पश्चिम बंगाल में उन सीटों पर चुनावी नतीजों को चुनौती देने के लिए याचिका दायर कर सकती है जहां से उनके उम्मीदवार को मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को यह बात कही. घोष का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और चार अन्य तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने इसी तरह की याचिका कलकत्ता उच्च न्यायालय में दायर की है. दिलीप घोष ने कहा, ‘हमारी कानूनी टीम सारे विकल्पों पर विचार कर रही है कि कहां याचिका दायर की जा सकती है. हम चुनावी याचिका दाखिल करने की भी योजना बना रहे हैं. हमने उन सीटों की पहचान कर ली है और हमारे वकील तैयारी में जुटे हैं.’