[ad_1]

शर्मा ने पिछले दिनों बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp Nadda) के काफिल पर हुए हमले की निंदा की. (फाइल फोटो)
- News18Hindi
- Last Updated:
December 20, 2020, 8:25 AM IST
उन्होंने पत्रकारों के एक समूह के साथ ऑनलाइन बैठक के दौरान आरोप लगाया, ‘ममता बनर्जी को पता है कि पश्चिम बंगाल में बतौर मुख्यमंत्री उनके चंद दिन बचे हुए हैं, इसलिए वह वामपंथियों की तरह हिंसा की राजनीति का सहारा ले रही हैं.’ इस बीच, तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर शर्मा ने आरोप लगाया कि विभिन्न विपक्षी दल अपना जनाधार बढ़ाने के प्रयास के तहत किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.
तृणमूल कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है
बता दें कि श्रीकांत शर्मा का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब मामता बनर्जी के साथ नेता एक-एकर पार्टी छोड़ रहे हैं. कल ही ममता बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी नेबीजेपी का दामन थाम लिया. मिदनापुर में गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अमित शाह की मौजूदगी में शुभेंदु अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (TMC) से इस्तीफा दिया था. शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने बाद तृणमूल कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है.हम अब वायरस से मुक्त हो चुके हैं
पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री मदन मित्रा (Madan Mitra) ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि शुभेंदु ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने पिछले 10 सालों से कुछ नहीं किया. अगर टीएमसी ने कुछ नहीं किया है तो पिछले 10 साल से आप चुप क्यों थे? यह दुर्भाग्य की बात है. आज टीएमसी कार्यकर्ताओं के लिए एक उल्लास भरी शाम होगी क्योंकि हम अब वायरस से मुक्त हो चुके हैं.’
[ad_2]
Source link