सुलतानपुर । आखो देखी हिन्दुस्तान के बढते कदमो के साथ बढ़ रहा है नगर बड़े बड़े माल शापिंग सेंटर सूत्रो की माने तो शहर के हर गली मे बन रहे है फालतू अवैध माल एंव काम्प्लेक्स पार्किंग सुविधा है नही अग्निशमन यन्त्र आदि की व्यवस्था नहीं उन पर हाथ है नीयत प्राधिकारी के जेई का एवं हल्का लेखपाल का कोई दुर्घटना हुई तो कुछ दिन हाय हल्ला पुन शांत ऐसे ही एक उदाहरण बढैयावीर से कुड़वार नाका को जाने वाली सड़क पर ही कब्जा बिना नक्शा पासिंग के नजूल भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्मित हो रही करोड़ो की बिल्डिंग कब्जेदार द्वारा पूर्वी क्षेत्र मे 10 फुट सड़क पर भी कब्जा करके बिल्डिंग बना रहे है जबकि सामने से हल्का लेखपाल पुलिस एवं विनियमित क्षेत्र में कर्मचारी प्राय: आते जाते रहते है कार्य दिखाई नहीं पड़ता उन्हें क्योकि चारो तरफ से पचासो फीट प्लास्टिक द्वारा उन क्षेत्र को ढका गया ही जबकि अन्दर कार्य हो रहा है खनन विभाग की भी कुम्भकर्णी नींद नही टूट रही है जबकि प्रतिदिन कई टालियां ट्रेक्टर मिट्टी निकाली जा रही है सतह से लगभग 20 फीट गहरा किया जा रहा कब्जेदार रसूखदार सपा का सदस्य ही ऐसा इसलिए हो रहा है कि सब जिम्मेदारों के आंखो पर गोल्डन फ्रेम का चश्मा चड़ा है अगर योगी सरकार मे भी ऐसे कब्जेदार पर बुलडोजर नहीं चलेगा तो भविष्य का भगवान ही मालिक है।