बस्ती से बड़ी खबर।
बस्ती जिले के थाना कलवारी, थाना नगर, थाना गौर थाना कोतवाली में चल रहा जुआ का कारोबार।
बस्ती जिले के थाना पुरानी बस्ती, थाना वाल्टरगंज, थाना सोनहा सहित करीब आधा दर्जन थाना क्षेत्र में चल रहा जुआ का कारोबार।
जुआ कारोबारी पर कार्यवाही होने के बाद जुआ कारोबारी छुप- छुप पर करा रहे है जुआ ।
सोनहा थाना के असहरा चौकी से 100 मीटर दूरी पर आम के बगीचे में हो रहा जुआ का कारोबार।
कप्तानगंज थाना के कप्तानगंज के वारलेस चौराहे के पास आम के बगीचे में होता है जुआ का कारोबार।
कलवारी थाना के कलवारी से 3 किलोमीटर दूरी पर रात्रि 6 बजे एक घर मे चलता है जुआ का कारोबार।
नगर थाना के पिपरा गौतम, महरिपुर, रानीपुर में चल रहा जुआ का कारोबार।
गौर थाना के गौर ब्लाक से 300 मीटर दूरी पर चल रहा जुआ का कारोबार।
वाल्टरगंज थाना के डम्बरजोत,भीटिया चौराहे, औसा पुर में चल रहा जुआ का कारोबार।
वाल्टरगंज थाना के भरौली बाबू में तालाब के किनारे,
दौलतपुर, गनेशपुर के शंकर नगर चौराहे के पास, वन बिहार के पास नदी के किनारे चल रहा जुआ का कारोबार।
पुरानी बस्ती थाना के बेलवतिया, तकीयवा, मरवतिया बाबू, सुर्ती हट्टा में चल रहा जुआ का कारोबार।
पुरानी बस्ती थाना के रेलवे क्रासिंग के समीप, बरदहिया आम के बागीचे में, नरहरिया लिपिस्टिक के बगीचे में चल रहा जुआ का कारोबार।
बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना के पठान टोला चिकवा टोला, करही, बटेला, घरसोहिया में एक बाउंड्री में चल रहा जुआ का कारोबार।
कोतवाली थाना के रोडबेज के समीप, फल विभाग के पास, पुराना डाकखाना, विकास भवन के समीप चल रहा है जुआ का कारोबार।
कोतवाली थाना के गन्दा नाला के समीप, मालवीय रोड पर डा अनीश के आस- पास चल रहा जुआ का कारोबार।
पुलिस ने बचने के लिए जुआ कारोबारी जगह बदल- बदल कर इन सब जगहों पर करते है जुआ का कारोबार।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने जुआ कारोबार को लेकर कोतवाली थाना के जेल गेट पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों की थी कार्यवाही।
एसपी ने पुरानी बस्ती थाना के दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों पर की थी कार्यवाही।
बस्ती जिले में चल रहे जुआ कारोबार में संलिप्त हक कुछ सफेदपोश।
इन सफेदपोश के आड़ में जुआरियों को मिलता रहता है संरक्षण।
बस्ती जिले के एक जगह के जुआ कारोबारी जुआ खेलते वीडियो में आ रहे है नज़र।
करीब दिन में 3 बजे से शुरू हो जाता है जुआ कारोबारियों का कारोबार।