
■ पुलिस चौकी व स्टाफ होने के बावजूद मुस्तैदी न होने से रोजाना शाम के बाद हो रहा अराजक तत्वों का जमावड़ा।
■सैकड़ों की तादाद में फुटपाथों पर होते हैं बाइकर्स जमा।…बहाना ठेले पर चाय-सिगरेट पीने का।
■क्षेत्र के व्यवसायी भी पखवारे से हैं हैरान-परेशान।
■ बसस्टेशन पर है पुलिसिंग ‘जीरो’ !
…………….सनसनीखेज वारदात: सुल्तानपुर बस स्टेशन स्थित प्रसिद्ध अन्नपूर्णा भोजनालय के मालिक को लुटेरों ने सरेराह बीच शहर मारी गोली। वारदात सुबह 5 बजे की। होटल मालिक अमित कुमार गोरे का बयान – हमलावर थे बाइक सवार दो व्यक्ति । होटल बंद करके अपने घर निरालानगर की तरफ जाते समय दो व्यक्ति बाइक से आये और पिस्टल से फ़ायरिंग की। सीने पर गोली मार कर बैग और झोला लेकर फरार हो गए। जख्मी होटल मालिक की हालत नाजुक। डॉक्टरों ने किया लखनऊ रेफर। नगर पुलिस की व्यवस्था पर उठे सवाल।