
●राम नवमी के मौके पर आयोजित हुआ सामूहिक कन्या पूजन
सुल्तानपुर।राम नवमी के उपलक्ष्य में सामूहिक कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
●बस स्टेशन स्थित वीकेएनएस माल के परिसर में देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन परिमल सिंह पुत्र अरविंद सिंह द्वारा किया गया ।
●श्री सिंह ने कहा कि हर वर्ष कि भाँति कन्याओं का विधि विधान से पावं पखारने के बाद भोज उपरांत सामूहिक सम्मान किया गया।उन्होंने क्षेत्र की सभी कन्याओं को भोज हेतू आमन्त्रित किया था।जिसमें बच्चों के अभिभावक भी पहुँचे।उन्हें जलपान कराया गया।