[ad_1]

अमेरिका नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अश्वेत लॉयड ऑस्टिन को रक्षामंत्री बनाया. फोटो: AP
First Black Defence Seceratry appointed in America: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने रक्षा मंत्री (Defence Seceraty) पद के लिए सेवानिवृत्त जनरल लॉयड ऑस्टिन (Retired General Llyod Austin) को चुना है. जनरल लॉयड ऑस्टिन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासन में मिडिल ईस्ट में अमरीकी सेनाओं के देखरेख का कार्य करते थे.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 8, 2020, 1:43 PM IST
ओबामा के समय से है बाइडन और ऑस्टिन की दोस्ती
ऑस्टिन का नाम देने वाली टीम के एक सदस्य ने रॉयटर को बताया कि ओबामा प्रशासन में उपराष्ट्रपति रहते हुए बाइडन और ऑस्टिन ने एक कामकाजी संबंध विकसित किया था और सेवानिवृत्त जनरल राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर ट्रांजीशन टीम को सलाह देते रहे हैं.
अमेरिका के पहले अश्वेत रक्षामंत्री होंगे लॉयड ऑस्टिनऑस्टिन के रूप में अपने पहले अश्वेत रक्षा मंत्री को नामित करने के बाइडन के फैसले से बाइडन के विविधता से जुड़े उनके वादे को पूरा करने में सफलता मिली. इस निर्णय से अमेरिकी सशस्त्र बलों के नेतृत्व में अधिक विविधता के लिए समर्थकों के बीच एक सकारात्मक संदेश पहुंचेगा जिसकी लंबे समय से अश्वेत सर्विस मेंबर्स को प्रमोट करने में नाकाम रहने के कारण आलोचना होती रही है और जिसका शीर्ष पदों पर आमतौर पर श्वेत लोग बैठे रहे हैं
ये भी पढ़ें: ब्रिटिश-भारतीय हरि शुक्ला को लगेगा फाइजर-बायोन्टेक का सबसे पहला टीका
UK: क्वीन एलिजाबेथ को सबसे पहले लगेगा टीका, मंगलवार से होगा मास वैक्सीनेशन
ऑस्टिन को मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने का लालच नहीं है. ऑस्टिन को अमेरिकी सशस्त्र बलों के गहन ज्ञान के साथ एक चतुर सैन्य रणनीतिकार के रूप में जाना जाता है. प्रगतिशील समूह डिमांड प्रोग्रेस के कार्यकारी निदेशक डेविड सेगल ने ऑस्टिन को बेहतर चुनाव बताते हुए कहा है कि जिन्होंने इराक और अफगानिस्तान से सेनाओं को वापस बुलाने में उनकी भूमिका को देखते हुए रक्षा मंत्री पद के लिए ऑस्टिन एक बेहतर विकल्प हैं.
[ad_2]
Source link